Jamtara: कोविड के दो वर्षों के बाद रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर जामताड़ा जयश्री राम के नारे से गूंज उठा . ढोल नगाड़ा जयकारा के साथ महाराष्ट्र के पुणे से आए कलाकारों की शिव गर्जना प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, पुणे से आए करीब 100 कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया. इसे देखने के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की गांधी मैदान में भीड़ उमड़ पड़ी. कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और देर रात तक श्रद्धालु शिवगर्जना प्रस्तुति को देखने के लिए डटे रहे. शिवगर्जना के कलाकारों ने जामताड़ा में पहली बार अपने कला का प्रदर्शन किया है.
इस समारोह में स्थानीय विधायक इरफान अंसारी, पूर्व मंत्री भाजपा नेत्री लुईस मरांडी के अलावा कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया, जिन्हें समिति ने सम्मानित किया. वहीं, इरफान अंसारी ने भी लाठी भांजी और अखाड़ा भी खेला. इस मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारा का बढ़ावा देने और प्रेम बांटने के लिए है. डराने के लिए नहीं है. विधायक इरफान अंसारी ने सभी लोगों से आपसी भाईचारा और प्रेम बनाए रखने की अपील की.पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं:
Average Rating