Jharkhand News: लोहरदगा में रविवार को भड़की हिंसा, रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव, इंटरनेट सेवा बंद

jharkhandtimes

Violence erupted in Lohardaga on Sunday, stone pelting on Ram Navami procession
0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

Lohardaga: झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रविवार को हिंसा भड़क गई. करीब 10 मोटरसाइकिलों और एक पिकअप वैन में आग लगा दी गई है. इस घटना में 4 लोगों के जख्मी होने की खबर है. 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सदर थाना क्षेत्र के हिरही, भोक्ता बगीचा, कुजरा आदि गांवों में रामनवमी का मेले लगा हुआ था जिसमें शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी बीच भीड़ में ही शामिल कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थरबाजी होने से शोभायात्रा में शामिल लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ जैसे स्थिति बन गए. देखते ही देखते हिंसा और आगजनी भी शुरू हो गई.

फिलहाल घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. लोहरदगा डीसी, एसपी, अभियान डीएसपी, सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं.लोगों से बातचीत कर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है. स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. शोभायात्रा पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. वहीं, पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिस गांव में यह घटना हुई है. उस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि लोहरदगा में रामनवमी पर स्थिति बिगड़ सकती इस बात का अंदेशा प्रशासन को पहले से था. एक डीआईजी, दो एसपी, कई डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी और करीब एक हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल लोहरदगा जिले में तैनात हैं. सुरक्षा को लेकर शहर पर ध्यान फोकस किया गया और जहां घटना घटी है, वह पहले से संवेदनशील जगह है, उसे नजरअंदाज कर दिया गया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment