Weather Update in Jharkhand ,Ranchi: अप्रैल के पहले सप्ताह में ही सूरज की तपिश लोगों को झुलसा रही है. मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं, राज्य के कई जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार लू के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें रामगढ़ और सरायकेला में 1 -1 व्यक्ति की जान गई है. इस बीच राज्य के पलामू प्रमंडल के लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं. दरअसल, पलामू में तापमान (Temperature) 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास स्थिर होकर रह गया है. पलामू झारखंड राज्य का सबसे गर्म इलाका है.
मौसम विभाग ने पलामू जिले में गर्मी और लू को लेकर एक बार फिर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी गर्मी और लू से राहत मिलने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं है. पलामू प्रमंडल में बीते कई दिनों से अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. इसके बाद भी झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से अभी तक स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन टाइम टेबल लागू नहीं किया गया है.
बता दें कि प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से गुरुवार को जिले के उपायुक्त शशि रंजन (DC Shashi Ranjan) को मांग पत्र सौंपा गया था, जिसमें वक्त सारणी में परिवर्तन की अपील की गई थी. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 12 अप्रैल तक पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा और लातेहार में ऐसी ही हालत बनी रहने की संभावना है. साथ ही तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
Average Rating