झारखंड में आंगनबाड़ी सेविकाएं लेंगी कक्षा 3 तक के बच्चों की स्पेशल कक्षाएं, जाने पूरा मामला

jharkhandtimes

Jharkhand Education News
0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

Jharkhand Education News: कोविड के कारण राज्य के स्कूल 2 साल तक बंद रहे. इससे पढ़ाई को काफी नुकसान की भरपाई के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 तक के 15 लाख बच्चों के लिए सरकार अतिरिक्त कक्षा संचालन करेगी. बच्चों को स्कूल के अलावा 2 घंटे अलग से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाया जायेगा. यहां आंगनबाड़ी सेविकाएं बच्चों को पढ़ायेंगी. यह निर्णय मंगलवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) की अध्यक्षता में अधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया.

दरअसल, राज्य के सरकारी स्कूल में कक्षा 3 तक लगभग 15 लाख बच्चे नामांकित हैं. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसे लेकर प्रस्ताव तैयार करेगा. बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सचिव अविनाश कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक एक के डोडे, झाशिप निदेशक किरण कुमारी पासी, झाशिप के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.

स्कूल में जोड़ा जायेगा एक-एक आंगनबाड़ी
जानकारी के लिए आपको बता दे की राज्य में 35 हजार स्कूलों को एक-एक आंगनबाड़ी से जोड़ा जायेगा. स्कूल के बाद बच्चे 2 घंटे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई करेंगे. कक्षा संचालन का वक़्त 3 से 5 बजे तक का हो सकता है. समय निर्धारण को लेकर अंतिम निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया जायेगा. कक्षा संचालन को लेकर आंगनबाड़ी सेविका को अलग से प्रशिक्षण दिया जायेगा. राज्य में लगभग 38 हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं. कक्षा संचालन के लिए जगह निर्धारण पर भी अंतिम निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया जा सकता है. जिस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं होगी, वहां स्कूल में भी कक्षा संचालन हो सकता है.

जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी की वैसी सेविका, जो मैट्रिक पास नहीं हैं, उन्हें कक्षा लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा शिक्षकों की भी सेवा लेने पर विचार की जा सकती है. वहीं, कक्षा का संचालन 6 माह तक किया जायेगा. इसके लिए 2 हजार रुपये प्रति माह मानदेय देने पर विचार हो रहा है. कक्षा संचालन ज्ञानसेतु के तहत उपलब्ध करायी गयी पाठ्य पुस्तक से किया जायेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment