Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिला के चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित होकर LPG गैस लदा टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार सुबह 3 बजे हुई है. घटना के बाद से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. दुर्घटना के कारण रांची-रामगढ़ मुख्य मार्ग पूरी तरह करीब 4 घंटा जाम रहा. जिसके कारण रामगढ़ और रांची की ओर लगभग 10 किलोमीटर तक जाम देखने को मिला.
रामगढ़ जिले के चूट्टूपालू घाटी में दुर्घटना का सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक एलपीजी गैस लदा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के बीचों बीच पलट गया. हालांकि राहत की बात यह है कि टैंकर लीक नहीं हो रही है. अगर घटना के बाद टैंकर लीक हो जाता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. वहीं, सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस और एन एच आई मौके पर पहुंची और संयुक्त कोशिश से लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर हटाया गया. टैंकर हटाने के लिए तीन क्रेन बुलाया गया था. जिसके बाद रांची पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया.
Average Rating