Pune News: आज के वक़्त में भी बेटी के जन्म होने पर जश्न कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है. एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र में पुणे के शेलगांव का एक परिवार अपनी नवजात बच्ची को हेलीकॉप्टर से घर लेकर पहुंचा है. बच्ची के पिता विशाल झरेकर ने कहा कि हमारे परिवार में कोई बेटी नहीं थी. उन्होंने कहा कि हम घर में लक्ष्मी के आगमन से बहुत खुश हैं. महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई है. यहां के शेलगांव (Shelgaon) का एक परिवार अपनी नवजात बच्ची को हेलीकॉप्टर से घर लेकर पहुंचा है.
बच्ची के पिता ने कहा
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के पिता विशाल झरेकर ने कहा कि हमारे परिवार में कोई बेटी नहीं थी. इसलिए हमने अपनी बेटी के प्रवेश को खास बनाने का फैसला किया और हमने 1 लाख रुपये खर्च कर उसे घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर की इंतजाम की. विशाल झरेकर कहते है कि हम घर में लक्ष्मी के आने से बहुत खुश हैं.
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> Shelgaon, Pune | Grand Homecoming ! A family brought their newborn girlchild in a chopper <br><br>We didn't have a girlchild in our entire family. So, to make our daughter's homecoming special, we arranged a chopper ride worth Rs 1 lakh:Vishal Zarekar,father <br><br>(Source: Family) <a href=”https://t.co/tA4BoGuRbv”>pic.twitter.com/tA4BoGuRbv</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1511371987767414786?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 5, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
वहीं, विशाल झारेकर ने कहा कि मैं समाज को यही संदेश देना चाहता हूं कि नवजात बेटी के जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए. बच्ची के स्वागत के लिए फूलों की माला पहनाई गई. मां और बच्ची का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया.
Average Rating