Hyderabad: भारतीय सिनेमा में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा बनता जा रहा है. ‘पुष्पा’ और ‘आरआरआर’ की अपार सफलता के बाद अब हिंदी पट्टी के दर्शकों को इंतजार है साउथ सिनेमा के रॉकिंग स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ का. यह फिल्म आज से 10वें दिन यानी 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
अब फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ‘केजीएफ-2’ (KGF 2) साउथ सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है, जो ग्रीस (Greece) में भी रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘केजीएफ-2’ अब दुनियाभर में अपना डंका बजाने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया पर फिल्म का क्रेज तेज देखा जा रहा है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही खूब पॉपुलर हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन में 12 घंटे में फिल्म के एडवांस में 5 हजार टिकट बुक हो चुके हैं.
वहीं, इटली में भारतीय फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनुसार, केजीएफ-2 साउथ सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है, जो ग्रीस में रिलीज होगी. बता दें, इस खबर को कई इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर्स और कुछ मीडिया जनरल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. यही ट्वीट्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बता दें, बीती 27 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने देश और दुनिया में तहलका मचा दिया था. अब दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील (Parshant Neel) ने किया है. फिल्म में बॉलीवुड के 2 बड़े चेहरे संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आने वाले हैं. दरअसल, कन्नड़ फिल्म केजीएफ-2 हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी. वहीं, साउथ सुपरस्टार तमिल एक्टर विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ 13 अप्रैल को देशभर में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
जानकारी के लिए आपको बता दे की, बॉलीवुड से शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ 14 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसे इन दोनों फिल्मों के आगे बढ़ा हर्जाना भुगतना पड़ सकता है.
Average Rating