शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूलने वाले कर्मचारी के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है. बिजली कर्मचारी अभिजीत तिवारी को कार्यमुक्त कर दिया गया है. पिछले दिनों फ्रेंचाइजी कर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद बिजली विभाग ने अभिजीत तिवारी पर कार्रवाई की. दरअसल, पिछले दिनों फ्रेंचाइजी के कर्मी अभिजीत तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने पेट्रोल महंगा होने के कारण बाइक छोड़ घोड़े की सवारी करने की बात कही थी. वह विशुनपुर किशुनदेव गांव का निवासी है और जाफरपुर में फ्रेंचाइजी के रूप में बिजली बिल वसूलता है.
वहीं, कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ्रेंचाइजी कर्मी अभिजीत ने सोची-समझी साजिश के तहत घोड़े पर बैठकर बिजली बिल बसूल करने का नाटक किया था. उन्होंने यह भी बताया है कि विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं ह. अभिजीत ने सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा किया था. इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने पहले ही कहा था कि यह उसका व्यक्तिगत फैसला है.
Average Rating