Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में एक ही नंबर की 2 गाड़ियों का मामला अक्सर देखने को मिलता है. एक बार फिर रांची में एक ही नंबर की दो कार पार्किंग में खड़ी मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों कारों को जब्त कर थाने ले गई. रांची पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो वाहन चोरी का खुलासा हुआ. खुलासा में एक कार के मालिक की पहचान कर ली गई लेकिन उसी नंबर की दूसरी कार का मालिक कौन है इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है.
दरअसल रांची के एयरपोर्ट के पार्किंग परिसर में जब एक ही नंबर की 2 कार पार्किंग में एक साथ खड़ी मिली. तब वहां मौजूद लोगों द्वारा इस मामले की सूचना एयरपोर्ट थाने को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों कारों को जब्त कर लिया, जिसके बाद पुलिस मामले की जानकारी प्राप्त काने में जुट गई. इस मामले में एयरपोर्ट थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट परिसर की पार्किंग में 2 कार खड़ी है और दोनों कारों का एक ही नंबर है. सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची तो नंबर देख हैरान रह गई और मामले की खुलासा में कार के असली मालिक तक पहुंची.
जानकारी के लिए आपको बता दे की एक कार मालिक से फोन पर संपर्क किया गया जिसके बाद कार मालिक ललित कुमार यादव के द्वारा गाड़ी के कागजात पुलिस के सामने प्रस्तुत किए गए. कागजात की जांच में पता चला कि JH 01DD 0452 नंबर की गाड़ी ललित कुमार यादव की है जिसके बाद पुलिस ने असली कार मालिक को उनकी गाड़ी सौपी दी गई. वहीं पुलिस अब भी दूसरे कार मालिक की तलाश में है. लेकिन, दूसरे कार मालिक के बारे में अब तक कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाया है. फिलहाल दूसरी कार एयरपोर्ट थाने में ही है और पुलिस दूसरे फर्जी कार मालिक तक पहुंचने का कोशिश कर रही है.
Average Rating