आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के रामचंद्रपुरम निर्वाचन क्षेत्र के गंगावरम स्थित मंदिर में ईसाई समुदाय के कुछ लोगों ने राम मंदिर को कब्जा कर लिया और वहाँ पर ईसाईयत वाली प्रार्थनाएँ की गयी है. BJP के नेताओं ने ये आरोप लगाते हुए इस घटना की निंदा की है और दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा के नेताओं के मुताबिक यहां के हिंदू मंदिर पर ईसाई मिशनरियों ने कब्जा कर लिया. उन्होंने वहाँ पर मण्डली आयोजित कर प्रार्थना की.
वहीं, BJP के राष्ट्रीय सचिव और आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने ट्वीट किया है ‘अस्वीकार्य अपमान!’ उन्होंने कहा- चर्च ने सीमा पार कर दी है, एक पादरी द्वारा गंगावरम में राम मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर उसमें ईसाई प्रार्थना आयोजित की गई है. सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. हिंदू लोग ! #RamInsultedInAP के रूप में अपनी आवाज उठाएं.
मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि तहकीकात कर रहे पूर्वी गोदावरी के SP ने कहा कि- प्रेयर मीट मंदिर के अंदर नहीं बल्कि मंदिर के बाहर हुई. यह 30 मार्च की रात को आयोजित किया गया था और आयोजक मंदिर के सामने रहता है. जिला पुलिस प्रमुख ने इसे ‘फर्जी आरोप’ करार देते हुए कहा कि झूठा आरोप लगाने के लिए वेंकट रमण नाम के व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. मामले की जांच अभी जारी है.
Average Rating