New Delhi :कोरोना महामारी (Corona Pendemic) में पर्यटन क्षेत्र (Tourism Sector) बुरी तरह से प्रभावित हुआ। तभी तो इसके तीन लहरों के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े 21.5 मिलियन लोगों का रोजगार चला गया (Job Loss). यह जानकारी सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में इसकी जानकारी दी है.
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के एक सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी (Tourism Minister G. Kishan Reddy) ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र (Tourism Sector) में कुल रोजगार में 60% से ज्यादा की कटौती हुई थी. देश में कोरोना महामारी के बीच पर्यटन में लगे परिवारों के लिए आर्थिक नुकसान और वसूली की नीतियों के शीर्षक के तहत किए गए एक अध्ययन के आंकड़ों का हवाला देते हुए किशन रेड्डी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पर्यटन क्षेत्र में बड़ी तादाद में लोगों की प्रत्यक्ष नौकरियां गईं.
देश में कोरोना संक्रामक के कम्युनिटी प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मार्च 2020 में 3 महीने के पूर्ण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था. 3 माह के बाद सरकार ने धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था (Economi) को खोलना शुरू कर दिया था परंतु यात्रा प्रतिबंधित थे. हालांकि कोविड वायरस के संक्रमण के डर से भी लोग यात्रा नहीं कर रहे थे और होटल और आतिथ्य उद्योग बुरी तरह प्रभावित रहे.
अध्ययन के मुताबिक साल 2020 की पहली तिमाही में 14.5 मिलियन प्रत्यक्ष नौकरियां, दूसरी तिमाही में 5.2 मिलियन और तीसरी तिमाही में 1.8 मिलियन लोगों ने प्रत्यक्ष नौकरियां गंवाई. वित्तीय वर्ष 2020-21 (अप्रैल-दिसंबर 2020 की अवधि) के पहले नौ महीनों के दौरान संचयी नौकरी का नुकसान 21.5 मिलियन प्रत्यक्ष नौकरियों पर आंका गया है, जो कि पूर्व-महामारी अवधि के बीच क्षेत्र में कुल प्रत्यक्ष नौकरियों का 61% से अधिक थी. जब इस क्षेत्र में लगभग 34.8 मिलियन प्रत्यक्ष नौकरियां थीं.
वहीं, पर्यटन क्षेत्र को हुए नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान समग्र आर्थिक मंदी के कारण पर्यटन अर्थव्यवस्था या पर्यटन प्रत्यक्ष सकल मूल्य वर्धित (TDGVA) में पहली तिमाही में 42.8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, दूसरी तिमाही में 15.5 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में 1.1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. पर्यटकों के आवागमन में आयी गिरावट के वजह, जो कोरोना महामारी के बीच पर्यटन संबंधी व्यय में कटौती करता है, यह अनुमान है कि पर्यटन प्रत्यक्ष सकल मूल्य वर्धित (TDGVA) द्वारा मापी गई पर्यटन अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 93.3 प्रतिशत तक गिर गई है- 21 साल-दर-साल आधार पर जब पूरा देश पूर्ण लॉकडाउन के अधीन था.
Average Rating