Ranchi: झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के लिए राज्य सरकार ने अनिवार्य पुस्तकों के अलावा कुछ स्पेशल पुस्तकें मुहैया कराने का फैसला लिया है. इससे छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर (educational level) को बेहतर बनाने के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी. झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को डिक्शनरी (Dictionary), एटलस (Atlas), सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और इंग्लिश ग्रामर (English Grammar) की पुस्तकें दी जाएंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट से स्वीकृति के बाद पुस्तक वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
आप को बता दें कि झारखंड के सरकारी माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की 9वीं कक्षा में कुल 2 लाख 92 हजार 7 सौ 60 विद्यार्थी नामांकित हैं. इनमें 1 लाख 33 हज़ार 9 सौ 82 छात्र और 1 लाख 58 हजार 7 सौ 78 छात्राएं हैं. अब सभी छात्र-छात्राओं को झारखण्ड सरकार की तरफ से विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी.
Average Rating