रियाद: रमजान (Ramadan) से पहले सऊदी अरब (Saudi Arabia) में एक ऊंट की बोली जितनी लगाई गई है, उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ये सऊदी अरब के अब तक के सबसे महंगा ऊंटों में से एक बताया जा रहा है. सऊदी अरब के इस अनुठे ऊंट की बोली एक नीलामी के बीच 70 लाख सऊदी रियाल यानी 14 करोड़ 23 लाख 45 हजार 462 रुपये लगाई गई.
एक वीडियो क्लिप में सऊदी अरब में दुर्लभ ऊंट बिक्री की नीलामी को दिखाया गया है. वीडियो में दर्जनों ऊंट मालिकों और ऊंट प्रेमियों को इस ऊंट के आसपास जमा देखा जा सकता है. जबकि पारंपरिक सऊदी पोशाक में एक नीलामीकर्ता ने माइक्रोफोन के माध्यम से उस ऊंट को हासिल करने के इच्छुक लोगों द्वारा भुगतान की गई राशि की एलान की. बहरहाल इस इसे बेचने वाले या खरीदार के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया गया.
— مقاطع فيديو (@Yoyahegazy1) March 25, 2022
इस ऊंट की नीलामी 50 लाख सऊदी रियाल की शुरुआती पेशकश के साथ शुरू हुई. जबकि उस वक्त उस ऊंट को बाड़े के अंदर दिखाया जा रहा था. अंत में इस ऊंट के लिए 70 लाख सऊदी रियाल की बोली लगाई गई. वहीं, नीलाम किया गया ऊंट बेहद दुर्लभ माना जाता है. अपनी अलग सुंदरता और अनुठेपन के लिए ये ऊंट विख्यात है. इस प्रजाति के ऊंट बेहद कम देखने को मिलते हैं. बता दें कि ऊंट सऊदी अरब में एक लोकप्रिय जानवर है, जो सऊदी अरब की विरासत से जुड़ा हुआ है. रेगिस्तान का जहाज कहा जाने वाला ऊंट रेगिस्तान के निवासियों की जीवन रेखा है. गौरतलब है कि दुनिया का सबसे बड़ा ऊंट उत्सव सऊदी अरब में हर साल आयोजित किया जाता है. यह कैमल क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है.
Average Rating