Gopalganj: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में वाहन जांच कर रहे उत्पाद विभाग की टीम ने एक वाहन से 3 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट से यह रुपये बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि रुपये लेकर वे लखनऊ से सिलीगुड़ी जा रहे थे. रुपये ले जाने के लिए इन्होंने इको स्पोर्ट के पीछे एक तहखाना बनवाया था, इसी में नोटों के बंडल लेकर वे सिलीगुडी जा रहे थे. वहीं, नोटों की खेप होने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गयी.
बताया जा रहा है अबतक रुपयों की गिनती नहीं की गई है, लेकिन गिरफ्तार दोनों युवकों ने 3 करोड़ रुपये तहखाना में रखे जाने की बात स्वीकार की है. इस कार्रवाई की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई है. मुजफ्फरपुर से विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर रुपयों की गिनती की जाएगी. वहीं, आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की टीम देर शाम चेकपोस्ट पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. डीएम ने नोटों के जब्त होने की पुष्टी करते हुए बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि नोट कैसा है. फिलहाल मामले की हाइलेबल जांच की जां रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर दो बजे बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच उत्पाद विभाग के अधिकारी कर रहे थे. उसी दौरान यूपी 32 एफए-3898 नंबर की फोड कार पहुंची. जांच के क्रम में डिक्की के भीतर तहखाना मिला. कार चालक ने बताया कि तहखाने में तीन करोड़ रुपये भरे हुए है.
Average Rating