Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर किया हमला, कहा- आग लगाने वाली पार्टी है BJP, लोगों को भड़काने में मास्‍टर डिग्री हासिल कर रखी है

jharkhandtimes

Chief Minister Hemant Soren attacked BJP, said- BJP is the party that sets fire
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

Ranchi : झारखंड बजट सत्र की कार्यवाही के अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य की स्थानीय नीति झारखंडियों की भावना के अनुरूप ही बनेगी. राज्य सरकार विभिन्न सर्वे का अध्ययन कर राज्य के अंदर समन्वय व व्यापक सहमति बनाते हुए ही स्थानीय नीति लागू करेगी. वैधानिक पहलुओं को भी देखा जाएगा.

CM श्री सोरेन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका काम सिर्फ आग लगाना है और इसमें इन्होंने मास्टर डिग्री हासिल कर रखी है. CM ने कहा, ‘दो दिनों से मेरे बारे में तरह-तरह की अनर्गल बातें कही जा रही थीं. कोई मूर्ख मंत्री कह रहा था तो कोई फर्जी और न जाने क्या-क्या. विपक्ष ने हमारे कुछ भाइयों को साथ रखकर उनके कंधे पर बंदूक रखकर अपना उल्लू साधने का काम किया, इसीलिए अब इनके पास 30 प्रतिशत ही बच गए. अगले सत्र में वे भी नहीं रहेंगे.

CM ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह षड्यंत्रकारियों की पार्टी है. पता ही नहीं चलेगा और गला कट जाएगाा. अनेकों माध्यम से सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं. सरकार को उकसाने काम करते हैं. लेकिन यह सरकार इतनी कमजोर नहीं है कि कोई कनपट्टी पर रिवाल्वर सटाकर अपना मनमाना काम करा ले. हम झारखंड की समस्याओं के समाधान में दिन-रात लगे हैं. वहीं, CM श्री सोरेन ने कहा कि झारखण्ड में कई बार जमीन का सर्वे (Survey) हुआ. साल 1911, 1918, 1932, 1969 में सर्वे हुआ तो 1993, 2005 और 2011 में भी. आखरी सर्वे साल 2011 में लातेहार में हुआ. सवाल उठाया कि आखिर किस सर्वे के आधार पर खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करें और किसे छोड़ दें? CM ने कहा कि अब सदन तय करे कि किस सर्वे के आधार पर स्थानीय नीति लागू हो. इसपर चिंतन की जरूरत है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment