Ranchi: झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र का आखरी दिन था इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने विपक्ष पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अध्यक्ष महोदय कैसे कैसे काम हमारी सरकार ने किये हैं उसका उदाहरण पेश कर रहा हूँ. नौजवानों के भविष्य के साथ सुझबूझकर कर इनलोगों ने खिलवाड़ किया. विपक्ष कहता था कि नियुक्ति वर्ष में एक भी रोजगार नहीं मिला. कहाँ से रोजगार मिलेगा. इनके रास्ते पर चलते तो भट्ठा बैठ गया होता. पुलिस नियुक्ति में जनजातीय क्षेत्रीय भाषा में अलग- अलग इन्होंने नियम बनाया था. उस वक्त भाषा का ढोंग कर रहे थे पता नहीं.
AJSU को नशाना साधते हुए CM ने कहा कि उस वक्त गलत नीतियों पर भी साथ देते चले गए. पूर्व की सरकार ने झारखंड के नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया. अभी सरकार 100 में 100 अंक क्षेत्रीय भाषा में देने जा रही है. यहां के नौजवानों को भाषा संस्कृति के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इनके नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री को राशन पेंशन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार गरीब को 1000 पेंशन, 10 रूवाये में धोती साड़ी, एक रुपये में अनाज दे रही है.
वहीं, सीएम ने केंद्र सरकार और कोल कंपनियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि DVC के बहाने केंद्र सरकार ने आरबीआई के राज्य कंसोलिडेटेड फंड से 3000 करोड़ काटने का काम किया है. CM ने कहा की कोल कंपनियों के पास राज्य का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है. इसका राज्य को जल्द भुगतान किया जाये. ऐसे नहीं होने पर हम कोयला राज्य से बाहर नहीं जाने देंगे…”ताला लगा देंगे”. CM ने कहा कि कोल कंपनियों से बकाया हर हाल में लेके रहेंगे.
Average Rating