फिल्म ‘The Kashmir Files’ के डायरेक्टर/प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर पूरे देश में राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. वहीं, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं कि मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं. क्योंकि, भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है. किसी भोपाली से पूछिए. मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा. लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं. उसका मतलब जनरली होता है कि ये होमोसेक्शुअल (homo sexual) हैं, नवाबी शौक वाला है. विवेक अग्निहोत्री ने यह बात एक टीवी चैनल से चर्चा में कही है. इस बयान के विरोध में सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
वहीं, मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है.
Average Rating