Ranchi :झारखंड के राजधानी रांची में पोषण सखी कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हुई थी. गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) मौके पर पहुंच कर पोषण सखियों से बातचीत की और आश्वास दिया कि शीघ्र मांगें पूरी की जाएगी. इसके बाद पोषण सखियों ने होली मनाकर खुशियां जाहिर की और धरना खत्म किया.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम शिक्षा मंत्री मौके पर पहुंचे. शिक्षा मंत्री ने आंदोलन कर रहे पोषण सखियों को आश्वासन देते हुए कहा कि धरना खत्म होने के बाद भारत सरकार (Bharat Sarkaar) से पूरे मसले पर बात करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से बात करने पर जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके आधार पर झारखंड सरकार पोषण सखियों की परिशानी का समाधान करने की कोशिश करेगी.
वहीं, पोषण सखियों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से आश्वास मिलने के तत्काल बाद होली का त्योहार मानने लगे और खुशियां जाहिर करते हुए एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाएं. इस बीच पोषण सखियों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगों में एक है नियमित नियुक्त, जिसपर शिक्षा मंत्री विचार करने को लेकर तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मानदेय के मुद्दे पर भी बात हुई है और झारखंड सरकार उचित मानदेय देने पर राजी है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर विचार करने के लिए तैयार हो गई तो धरना को खत्म कर दिया है और होली का त्योहार नहीं बनाए थे तो होली खेल कर खुशियां बनाएं.
Average Rating