कश्मीरी युवक को दिल्ली के होटल ने रूम देने से किया इनकार, Video वायरल, पुलिस ने दी ये सफाई

jharkhandtimes

Delhi hotel refused to give room to Kashmiri youth
0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

New Delhi :देश के राजधानी दिल्ली के एक होटल में कश्मीरी युवक को कमरा देने से मना कर दिया है. होटल के रिसेप्शन (reception) पर बैठी महिला ने कश्मीरी युवक से कहा कि उसे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मना किया है कि कश्मीरी लोगों को कमरा न दें. वहीं कश्मीरी युवक ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया है और यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसी बीच दिल्ली पुलिस की भी जवाब सामने आई है.

इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को उसकी जम्मू-कश्मीर आईडी (J&K ID) के वजह से होटल बुकिंग से मना किया जा रहा है. बुकिंग रद्द करने का कारण पुलिस के निर्देश के रूप में बताया जा रहा है. जबकि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है. कुछ इंटरनेट यूजर वीडियो के जरिए जानबूझकर दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दंडात्मक कार्रवाई को मजबूर कर सकता.


वहीं, पुलिस की यह प्रतिक्रिया उस वायरल वीडियो के संबंध में आई है. जहां श्रीनगर के रहने वाले युवक सैयद को दिल्ली में एक होटल रिसेप्शनिस्ट ने रूम देने से मना कर दिया. रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि ‘पुलिस ने कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमरा नहीं दे सकते.’ इस वीडियो को खुद सैयद ने रिकॉर्ड किया था. जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने इसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जमीनी प्रभाव बताते हुए ट्विटर पर साझा किया था. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही ओयो रूम्स (Oyo Rooms) ने होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है. ओयो ने ट्वीट कर कहा कि हमारे कमरे और हमारे दिल हर किसी के लिए हमेशा खुले हैं. इस घटना की हम निश्चित रूप से जांच करेंगे और मामले को हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम धन्यवाद करते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment