Corona Virus Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड में बेहद कम संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. राज्य में मंगलवार को 24 घंटे में तीन जिलों से 11 संक्रमित मिले हैं. इनमें राजधानी रांची से 6, पूर्वी सिंहभूम से 4 व देवघर से 1 संक्रमित मिले हैं. वहीं, झारखंड के लिए मंगलवार का दिन डरावना रहा. करीब 60 दिनों के बाद राज्य में 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. धनबाद और पूर्वी सिंहभूम में एक-एक मौत हुई है. मालूम हो कि इससे पहले सितंबर महीने में झारखंड में एकमात्र मौत धनबाद में हुई थी. इन 2 मौतों के बाद राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5135 हो गई है.
अब तक झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 348209 हो गई है. मंगलवार को राज्य में 56257 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. राज्य में अब तक 342998 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. मंगलवार को 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है. दूसरी ओर से राज्य के 24 में से 22 जिलों में सक्रिय मरीजों की 5 से कम हैं. इनमें 11 जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है. ऐसे जिलों में दुमका, गुढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़, पलामू, रामगढ़ व सिमडेगा शामिल हैं. राज्य में सबसे अधिक 40 सक्रिय मरीज राजधानी रांची में हैं, इसके साथ ही जामताड़ा में भी 10 सक्रिय मरीज हैं. राज्य में अब तक 1.71 करोड़ लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं.
Average Rating