Ranchi: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध जारी है, जिसे लेकर आज भारत बंद किया गया. अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा घोषित इस भारत बंद का असर झारखंड के राजधानी रांची समेत कई जिलों में भी देखा जा रहा है. लंबी दूरी की बसों का परिचालन नहीं हुआ. शहर में सिटी बसें भी आम दिनों के तुलना में बहुत कम चल रही हैं. ऑटो परिचालन भी काफी कम है. व्यवासायिक प्रतिष्ठान बंद हैं. सरकारी ऑफिस में भी आम दिनों की तुलना में उपस्थिति कम दिख रही है.
वहीं, देशव्यापी बंद समर्थक रांची में लोग सड़कों में उतर गए हैं. शहर के अलग-अलग एंट्री प्वाइंट को बंद समर्थकों ने जाम करने कि कोशिश किया. बंद को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंधन किए हैं. शहर के लगभग स्कूल बंद रहे. स्कूलों में ऑफलाइन (offline) पढ़ाई नहीं हो रही है.
Average Rating