Mumbai :शिवसेना (Shiv Sena) ने सोमवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला बोला है. शिवसेना ने असदुद्दीन ओवैसी को BJP का ‘अंडरगारमेंट’ कहा है. उसने अपने मुखपत्र सामना (Samna) में कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी देश में BJP की कामयाब सफर के पीछे का सूत्रधार हैं. यही कारण है कि उनकी पार्टी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है. उत्तर प्रदेश में जातिवादी और धार्मिक दुश्मनी पैदा करने की पूरी तैयारी है. उसने आगे कहा कि दो दिन पहले, प्रयागराज से लखनऊ जाते समय रास्ते में ओवैसी के समर्थक जमा हो गए और उन्होंने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए.
सामना में लिखा गया है कि बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ऐसे मामले सामने नहीं आए. अब राज्य में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं. असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे हैं. वह भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. अपने समर्थकों को भड़काते हैं और फिर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया जाता है. शिवसेना ने दावा किया है कि असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल (West Bangal) और बिहार (Bihar) में पिछले विधानसभा चुनावों के बीच समान सांप्रदायिक विभाजन करने की प्रयास की थी.
Average Rating