इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) T20 में 10000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस (MI) के विरुद्ध ये खास मुकाम हासिल किया. कोहली यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उनसे पहले यह कमाल वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिस गेल (Chris Gayle) ने किया है. कोहली ने अपने 314वें मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की है. वो दुनिया के पांचवे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में 10 हजार रनों से ज्यादा स्कोर किए हैं.
IPL में कल पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार 51 रनों की पारी खेली. पहली पारी के चौथे ओवर में कोहली ने 13 नों के निजी स्कोर पर पहुंचते ही T20 में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने का ये कारनामा किया. कोहली ने कल अपने 314वें T20 मुकाबले में ये रिकॉर्ड बनाया. विराट ने ये मैच टीम इंडिया, घरेलू सीजन में दिल्ली और IPL में RCB के लिए खेले हैं. कोहली ने टी20 क्रिकेट में 73 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं. जबकि 113 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. वहीं, IPL में कल RCB ने MI के खिलाफ एक बेहद ही आसान जीत दर्ज की है.
Average Rating