Dhanbad :चक्रवाती तूफान “Gulab” से Alert Mode पर रेलवे, 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया गया रद्द, धनबाद से चलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस भी प्रभावित

jharkhandtimes

Dhanbad: Railway on alert mode due to cyclonic storm "Gulab", more than 2 dozen trains canceled, Alleppey Express running from Dhanbad also affected
0 1
Read Time:3 Minute, 16 Second

धनबाद: बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bangal) में चक्रवाती तूफान “Gulab” को देखते हुए भारतीय रेलवे अलर्ट मोड पर है। East Coast Railway ने आंध्र और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को बीच में ही टर्मिनेट (terminate) किया गया है।

वहीं, हालात के मुताबिक कुछ ट्रेनों के वक्त में बदलाव करने की एलान की है। चक्रवाती तूफान “गुलाब” से प्रभावित होने वाली ट्रेनों में धनबाद से अलपुझा के बीच चलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। रेलवे के निर्णय से रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि यह फैसला संभावित खतरे को टालने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।

आप को बता दें कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में आज शाम को चक्रवाती तूफ़ान ‘गुलाब’ के टकराने की वार्निंग जारी की गई है। मौसम विभाग (Weather Department) की चेतावनी के मुताबिक, 95Km प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम के बीच तूफ़ान के आने की आशंका है। इस को देखते हुए उन इलाकों में पूर्व की तैयारी के तौर पर NDRF की टीमें लगाई गई हैं। उस इलाके से गुजरने वाली कई ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया गया है या फिर रास्ता बदल दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक ने 27 सितंबर को भी चक्रवात की भविष्यवाणी की है। इसने कहा है, 27 सितंबर के आसपास पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है। इसके प्रभाव में बाद के 24 घंटों के दौरान बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी और आसपास में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके 29 सितंबर के आसपास पश्चिम बंगाल तट पर पहुँचने की संभावना है।


इस बीच माैसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान “गुलाब” का असर झारखंड में भी दिखेगा। यहां 27 को भरी बारिश की चेतावनी दी गई है। वैसे माैसम में आज शाम से ही साफ ताैर पर परिवर्तन दिखेगा।

Happy
Happy
33 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
67 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment