पूर्वी चंपारण: बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण से इस समय बड़ा हादसा हो गया है. जहां शिकारगंज थाना अंतर्गत गोढ़िया हराज में बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलट गयी. नाव में करीब 30 लोग सवार थे जिसमें से 20-25 लोग लापता हैं. अभी तक एक बच्ची की लाश नदी से निकाली जा चुकी है. वहीं लापता लोगों की तलाश जारी है. रविवार सुबह करीब 11 बजे हादसे के बाद सिकरहना घाट पर अफरातफरी का माहौल बन गया. बता दें कि यह हादसा शिकारगंज थाना इलाके के गोढ़िया गांव में हुआ.
बताया जा रहा है कि गोढ़िया गांव के 20-25 की तादाद में लोग खर काटने नाव पर सवार होकर नदी के उस पार जा रहे थे. नदी के बीच धारा में पहुंचते ही पानी के तेज बहाव के वजह से नाव पलट गयी. वहीं स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से एक बच्ची की लाश नदी से निकाली जा चुकी है. नाव चला रहा एक शख्स तैरकर बाहर निकलने में कामयाब हुआ है.
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं लापता लोगों की तलाश करने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है. सिकरहना SDO, DSP सहित अनुमंडल के सभी पदाधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं.
Average Rating