New Delhi :केंद्र सरकार (central government) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banarji) को इटली जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। CM ममता बनर्जी इस साल अक्टूबर में वेटिकन (Vatican) में होने वाले विश्व शांति सम्मेलन (world peace conference) में भाग लेने जाने वाली थीं। यह प्रोग्राम मदर टेरेसा (Mother Teresa) पर केंद्रित होगा। एक गैर सरकारी संगठन के निमंत्रण पर उनका छह अक्टूबर को रोम जाने का कार्यक्रम था।
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बंगाल के राज्य सचिवालय नवान्न को पत्र भेजकर इजाजत नहीं मिलने की जानकारी दी। हालांकि किन वजहों से रोम (Rome) जाने की इजाजत नहीं दी गई है इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
बता दें कि रोम में 6 से 7 अक्टूबर को दो दिनों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें पोप और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को भी आमंत्रित किया गया है। CM ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में उनकी कामयाबी के लिए संगठन की तरफ से बधाई दी गई थी। इससे पहले भी CM ममता को कई बार विदेश जा चुकी हैं। तीन साल पहले CM ममता बनर्जी जर्मनी और इटली (Germany and Italy) गई थीं।
Average Rating