Ranchi: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार (Hemant Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि आदिवासी CM के रहते सबसे अधिक आदिवासियों पर अत्याचार हुआ है. 19 महीने के कार्यकाल में राज्य के हेमंत सरकार में सबसे अधिक आदिवासियों की हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हुई है. राज्य में कानून व्यवस्था की लचर हालत है. आए दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म की वारदात हो रही है. इसलिए ऐसे अक्षम और अनुभवहीन CM को तुरंत बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. रघुवर दास ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार को ब्यूरोक्रेट्स (bureaucrats) चला रहे हैं और CM मूकदर्शक बने हुए हैं.
वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगे कहा कि बसंत सोरेन को झारखंड का CM बनाना चाहिए. CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) फ्लॉप मुख्यमंत्री हैं. रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अक्षम और अनुभवहीन CM को JMM तुरंत बाहर का रास्ता दिखाए. रघुवर दास ने कहा कि JMM में कई विधायक ऐसे हैं जो लंबा राजनीतिक अनुभव रखते हैं. नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन सोरेन जैसे सीनियर नेता JMM में हैं. उन्हें इस पर पहल करनी चाहिए.भाजपा नेता ने कहा कि अगर सोरेन परिवार से ही किसी को CM बनाना मजबूरी है तो युवा तुर्क बसंत सोरेन (Basant Soren) को JMM मुख्यमंत्री बनाए.
Average Rating