Ranchi: कोलकाता में ब्रिटिश उपउच्चायुक्त निक लो (British Deputy High Commissioner Nick Lowe) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) को संबोधित एक लेटर के माध्यम से ‘मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना’ को सफलतापूर्वक शुरू करने और आदिवासी समुदायों के छात्रों को विदेश जाने में सहायता करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने सम्मान समारोह का भाग नहीं बन पाने पर दुःख जाहिर किया. ब्रिटेन में उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए फर्स्ट बैच को भेजने पर ब्रिटिश उपउच्चायुक्त ने CM श्री सोरेन को लेटर लिखा है. लेटर के जरिए उन्होंने कहा है कि मेरे दिल में खुशी और दुःख दोनों का भाव है. खुशी इस बात की है कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने यूनाइटेड किंगडम (UK) में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आदिवासी समुदायों के छात्रों के लिए जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप शुरू की है. इसके लिए मैं हार्दिक धन्यवाद और बधाई देता हूं. उन्होंने कहा है कि सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन पाने पर मुझे खेद है.
झारखंड सरकार की तरफ से हाशिये पर पड़े समुदायों का मदद करने के लिए दूरदर्शी पहल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा (Higher Education) में पहुंच की असमानताओं को दूर करने की दिशा में मैं आपको इस दूरदर्शी पहल को आगे बढ़ाने के लिए बधाई देता हूं, ताकि हाशिये पर पड़े समुदायों द्वारा उच्च शिक्षा तक पहुंच की असमानताओं को दूर किया जा सके.
Heartiest congratulations to @jharkhandCMO @hemantsorenjmm for launching the Marang Gomke Overseas Scholarship scheme awarding scholarships to selected tribal students to study in the UK. This marks a new pathway for strengthening 🇮🇳🇬🇧 ties. #GREATEducation pic.twitter.com/KGcwNrTivE
— UKinKolkata🇬🇧🇮🇳 (@UKinKolkata) September 23, 2021
झारखंड और UK के बीच शिक्षा की साझेदारी को चलाने के लिए आपका नेतृत्व और झारखंड सरकार कि कोशिश सबसे ज्यादा तारीफ के पात्र हैं. जयपाल सिंह मुंडा की विरासत, जिन्होंने एक सदी पहले अपना BA का पढ़ाई ऑक्सफोर्ड (Oxford) से किया था. यूके के विश्वविद्यालयों (Universities) में पहले बैच का स्वागत करते हुए उन्होंने लिखा है कि यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में मास्टर्स प्रोग्राम (Master Program) के लिए चुने गए 6 स्कॉलर्स के पहले बैच का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. कृपया मेरी हार्दिक बधाई कबूल करें. मेरे सहयोगी और मैं ब्रिटिश उपउच्चायोग में शिक्षा और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में एक गहरी और बड़ी भागीदारी को चलाने के लिए इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं.
Average Rating