United Nation General Assembly ,USA :संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र (Session) में भाग लेने के लिए तमाम देशों के प्रमुख अमेरिका (America) पहुंचे हैं. इस दौरान अमेरिका से ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) की एक ऐसी फोटो सामने आई. जिसमें बोल्सोनारो फुटपाथ पर खड़े होकर पिज्जा खा रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को न्यूयॉर्क (New York) की फुटपाथ किनारे पिज्जा खाते हुए देखा जा सकता है. इसे देखकर लोगों के मन में प्रशन उठा कि आखिर किसी देश के प्रमुख जो संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने आया हो, उसके इस तरह सड़क किनारे पिज्जा खाने के पीछे की क्या राज हो सकती है.
आपको बता दें कि इसके पीछे कि कारण है वो है कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) . जी हां, अमेरिका के रेस्तरां / होटलों में दाखिल होने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रूफ होना जरूरी है. बिना इसके आपको होटल या रेस्तरां में एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और उनके साथ के लोगों को रेस्तरां में एंट्री नहीं मिल सकी, क्योंकि उनके पास वैक्सीनेशन (Vaccination) का प्रूफ नहीं था. रॉयटर्स के अनुसार, ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है. उनका कहना है कि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए काफी मजबूत है.
Average Rating