Jharkhand News: सुधा डेयरी ने दूध उत्पादों के दाम बढ़ाये, नई दर कल से लागू

jharkhandtimes

Jharkhand News: Sudha Dairy hikes milk prices, new rate applicable from tomorrow
0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

Ranchi: रांची में सुधा डेयरी (Sudha Dairy) के दूध महंगा हो गया है। प्रति लीटर दूध की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नई दर 21 सितंबर यानि कल से लागू होगी। यह फैसले कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की मीटिंग में लिया गया है। इसके पहले सुधा दूध की दरों में 7 फरवरी, 2021 में वृद्धि की गई थी। वहीं, रांची में सुधा डेयरी के सीईओ मो. मज़ीदुद्दीन ने मीडिया को बताया कि डीजल की बढ़ती कीमत और किसानों से खरीद मूल्य में वृद्धि होने के वजह से डेयरी का लागत मूल्य बढ़ गया है। इसी कारण दूध उत्पादों की कीमत में इजाफा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रति लीटर 2 रु. की वृद्धि की गई है।

बता दें कि पिछले महीने ही मेधा डेयरी (Medha Dairy) ने भी दूध की दाम में 2 से 3 रुपए और 220 ग्राम पनीर की कीमतों में 5 रुपए का वृद्धि किया था। इससे पहले जुलाई माह में अमूल ब्रांड (Amul Brand) के दूध की दाम में भी 2 रुपए प्रति लीटर की इजाफा हुई थी।

झारखंड में अमूल, सुधा और मेधी डेयरी के अलावा प्राइवेट स्तर पर कई डेयरी चलाया जाता है। लेकिन प्राइवेट डेयरी के दूध के दाम कॉपरेटिव डेयरी के दाम से काफी अधिक होती है। खटाल तक में गाय के दूध की कीमत 60 रु प्रति लीटर से अधिक हो चुका है। कुल मिलकर देखें तो डीजल की कीमत में वृद्धि के वजह से लागत मूल्य में इजाफा हो रही है। इस कारण सुधा डेयरी ने रेट को रिवाइज किया है। अब तक लोगों को सुधा शक्ति का एक लीटर स्टैंडर्ड मिल्क के लिए 48 रू. देना पड़ता था लेकिन 21 सितंबर से 50 रू. देना पड़ेगा।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment