Mumbai :बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अभी पॉर्न फिल्में बनाने और प्रसारित करने के आरोप में जेल में बंद हैं। इस केस में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान भी दर्ज किया था. शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि वे राज कुंद्रा के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थी. वे ना ही राज से उनके बिजनेस के बारे में पूछती थीं और ना ही राज कुंद्रा उन्हें कुछ बताते थे. वो अपने काम में बिजी थीं. अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने शिल्पा शेट्टी के बयान परतीखा तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर किया है.
शर्लिन चोपड़ा ने अपने वीडियो में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीदी का ये कहना है कि उन्हें अपने पति देव की इन एक्टिविटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और तो और दीदी का ये भी कहना है कि उनके पति देव की चल-अचल संपत्ति के स्त्रोत की जानकारी भी नहीं थी. अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका अनुमान आप खुद लगा सकते हैं. वैसे इसे क्या कहते हैं ऐडा बनके पेड़ा खाना.
Average Rating