अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस X (Space X) का पहला आल-सिविलियन क्रू बुधवार रात अंतरिक्ष की तरफ रवाना हो गया. कंपनी ने पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा. इस मिशन को इंसपिरेशन 4 नाम दिया गया है. खास बात ये है कि धरती की कक्षा में जाने वाला ये पहला नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट्स का क्रू है. अंतरिक्ष में जाने वाले चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल से अंतरिक्ष में रवाना हुए हैं.
आप को बता दें कि भारतीय समयानुसार सुबह 5:33 बजे मिशन की शुरुआत हुई. नासा (NASA) के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से फॉल्कन-9 रॉकेट की लॉन्चिंग हुई. इसके करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया .यह कैप्सूल 357 मील, यानी करीब 575 Km की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में 3 दिन चक्कर लगाएगा. 2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर पहुंचा है. मई 2009 में वैज्ञानिक हबल टेलिस्कोप की रिपेयरिंग के लिए 541 Km की ऊंचाई पर गए थे. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अंतरिक्ष यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यह 408 Km की ऊंचाई पर है.
Average Rating