Weather Update In Jharkhand: 3 दिनों की लगातार बारिश से बेहाल हुआ झारखंड, 8 डिग्री गिरा रांची का पारा, आज भी जारी रहेगी बारिश

jharkhandtimes

Weather Update In Jharkhand: Jharkhand was troubled by continuous rain for 3 days, Ranchi's mercury dropped by 8 degrees, rain will continue even today
0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से झारखंड तरबतर हो गया है। लगातार बारिश से रांची में 48 घंटे में पारा 8 डिग्री गिरा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, बुधवार दोपहर से बारिश का असर कम हो जाएगा। गुरुवार से रांची समेत कई जिलों में आसमान साफ होने और धूप खिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक विश्वकर्मा पूजा तक आसामान पूरी तरह साफ होने के आसार हैं।

वहीं, लगातार बारिश से धान के फसल लहलहा गए हैं वहीं सब्जी उत्पादकों के चेहरे पर मायूसी है। राज्य के नदी व डैम खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गए हैं। कई जिलों में तटबंध टूट गए हैं। 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 89.7 मिमी हजारीबाग में हुई। उसके बाद धनबाद में 80 मिमी और कोडरमा 71 मिमी दर्ज की गई। रांची में 30 मिमी बारिश हुई। इस बीच तेज हवा के साथ बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ी है। वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने कहा कि इस मॉनसून सीजन में पहली बार डीप डिप्रेशन (deep depression) बना है। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर डीप डिप्रेशन में बदल गया है, जिसके असर से पूरे झारखंड में बारिश हो रही है। डीप डिप्रेशन समुद्र में तूफान बनने से पहले की हालत है।

किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए वरदान है, जबकि सब्जी उत्पादकों के लिए चिंताजनक। रिमझिम बारिश होने से खेतों में लगी धान की फसल को प्राण वायु मिलेगी। उनके फूट चुके और फूट रहे अंकुर मजबूत होंगे। वहीं खेतों में पानी जमने से भिंडी, टमाटर, धनिया, गोबी आदि सब्जियों के पौधे गल रहे हैं। वहीं, लगातार बारिश से धनबाद के तोपचांची झील, मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इधर, जमशेदपुर में खरकई नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। वहीं जमशेदपुर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। जुगसलाई और बागबेड़ा में सुबह तक कई घरों में पानी भर सकता है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment