Gumla: झारखंड के गुमला जिले में अज्ञात बदमाशों ने बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू की दफ्तर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं, घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भिजवा दिया। मिथिलेश मूलत: गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र के जेयरागी का रहने वाला था।मिथिलेश के पिता संजय साहू विहीप के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष हैं। मिथिलेश खुद भी बजरंग दल का सदस्य था। मगर अभी तक हत्यारों का पता नहीं चला है। अपराधियों ने साहू को पहले गोली मारी फिर उसका गला रेत दिया। इस वारदात से इलाके में हड़कम मच गई है. बताया जा रहा है कि घटना के समय मिथिलेश साहू ऑफिस में अकेले थे।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह 9 बजे मिथिलेश साहू ने कार्यालय खोला था। कार्यालय खुलते ही अपराधी आ धमके। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद DSP मनीष चन्द्र लाल मौके पर पहुचकर घटना की जांच में लगे हुए हैं। अभी तक हत्या के वजहों का मालूम नहीं चल सका है। पुलिस पूरे इलाके में तलाशी कर रही है। जिस क्षेत्र में मिथिलेश साहू का ऑफिस है वह गुमला से सबसे पॉश इलाका माना जाता है। वहीं, मिथिलेश का आपराधिक इतिहास रहा है और दो हत्या के केसों में वो जेल भी जा चुका था।
Average Rating