बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को इंडिया गठबंधन से नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि वे किसी बात को लेकर नाराज नहीं हैं। साथ ही यह भी कहा कि हमको इंडिया गठबंधन से कुछ नहीं चाहिए। मुझे पद की लालसा नहीं है। उन्होंने बिहार में महागठबंधन सरकार को लेकर कहा कि यहां भी सब ठीक है। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं।
CM नीतीश कुमार ने JDU में एकजुटता का दावा किया और कहा कि पार्टी में सभी एकजुट हैं. कहीं कोई मतभेद नहीं है. वहीं इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई चौथी बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की बातें चर्चे में बनी हुई है. इसपर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बयान दिया था. वहीं अब मीडिया के सवालाें का जवाब देते हुए खुद सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वो बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये सब बातें गलत हैं. कोई कुछ कहता रहे वो इसपर ध्यान नहीं देते.
I-N-D-I-A गठबंधन को लेकर बोले नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैनें कहा है कि सबकुछ तय कर लिजिए. सब तय होने के बाद चुनाव लड़ेगा. सीट शेयरिंग पर किसी भी विवाद का उन्होंने खंडन किया. साथ ही CM नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा कुछ इच्छा नहीं है. हमने कहा है कि जिनको मन है आप बनाइए.वहीं बता दें कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पेश किया. जिसका समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किया है. वहीं बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले विपक्षी दल एक होकर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही तय होगी कि इंडिया गठबंधन की ओर से कौन प्रधानमंत्री बनेगा.
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दी थी सफाई..
वहीं बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन I-N-D-I-A की चौथी बैठक हुई. इस बैठक के बाद जब मीडिया को ब्रीफ करने की बारी आई तो सीएम नीतीश कुमार उसमें शामिल नहीं हुए थे. वहीं एक चर्चा शुरू हुई कि मुखमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं. जिसपर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी ओर से सफाई दी थी. उन्होंने बताया था कि बैठक में ही तय हो गया था कि एक दो लोग ही मीडिया को ब्रीफ करेंगे. सबसे इजाजत लेकर ही नीतीश कुमार समेत वो लोग लौटे थे. ललन सिंह ने नाराजगी की खबर को मनगढ़ंत बताया था. वहीं नीतीश कुमार ने पटना लौटने पर जब जदयू के सांसदों से मुलाकात की तो कयासों के बाजार गर्म हो गए थे.
Average Rating