Election Results : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. चारों राज्यों में सरकार किसकी बनेगी यह आज तय हो जाएगा. मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे से 8.30 बजे के बीच की जाएगी, जिसके बाद अधिकारियों और राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में EVM के माध्यम से वोटों की गिनती जारी है.
तीन राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने पर BJP ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर जनता का शुक्रिया अदा किया. पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जनता का बीजेपी पर जो विश्वास है, यह उसकी जीत है.
पीएम मोदी आज शाम BJP मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव के परिणामों में एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को काफी बढ़त नजर आ रही है, जिससे जश्न का माहौल है.
छत्तीसगढ़ के परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए चौंकाने वाले दिख रहा है, क्योंकि पार्टी यहां बहुमत हासिल करने का दावा कर रही थी, लेकिन रिजल्ट उलट आ रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक BJP को 31 सीटों पर और कांग्रेस को 28 सीटों पर बढ़त हासिल है.
चुनाव आयोग के मुताबिक हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बढ़त नजर आ रही है. मध्यप्रदेश में 115, राजस्थान में 103 और छत्तीसगढ़ में 39 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
Average Rating