PM मोदी की चुनावी सभा में जा रहे, 5 पुलिस जवानों की मौत…

jharkhandtimes

5 police personnel killed while going to PM Modi's election rally...
0 0
Read Time:3 Minute, 39 Second

राजस्थान के नागौर में एक भीषण सड़क हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस कर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई. तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर के बाद परखच्चे उड़ गए. पुलिसकर्मियों की डेडबॉडीज बुरी तरह से कार के अंदर फंस कर रह गईं. वहीं बता दें कि यह सभी पुलिसकर्मी पीएम मोदी की सभा में जा रहे थे. इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ है. उसी दौरान बीच रास्ते में हादसा हो गया। कणुता गांव के पास हादसा हुआ है। जवानों से भरी पुलिस की गाड़ी और टाटा 407 के बीच भीषण टक्कर हुई। एक ASI, एक हैड कांस्टेबल व 5 सिपाहियों की दर्दनाक मौत हुई। घायलों को नागौर रेफर कर दिया गया है। सभी जवान खींवसर थाने के बताये जा रहे है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

मुख्यमंत्रीह गहलोत और डीजीपी उमेश मिश्रा ने जताया दुख..

आज अहले सुबह चुरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में जवानों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्रप्त हुआ।इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ।डीजीपी उमेश मिश्रा ने सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हादसा हुआ है। झुंझुनूं में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाइवे पर ट्रोले से टकराई गई। हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह, सुरेश और घायल कांस्टेबल सुखराम की मौत हो गई है। कांस्टेबल सुखराम और हैड कांस्टेबल सुखराम को भर्ती कराया था। हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा नागौर जिले के कणुता गांव के पास हुआ है. हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है.

पहले भी हो चुके हैं हादसे..

अद्भुत है कि इससे पहले सितंबर के महीने में नागौर जिले में बड़ा हादसा हुआ था। नागौर जिले के अमरापुर गांव में रविवार को एक निजी बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई थी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 28 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक। सुबह सवारियों से भरी बस नागौर से जोधपुर जा रही थी। इसके बावजूद प्रशासन ने हादसों की रोकथाम के लिए पुख्ता कदम नहीं उठाए है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment