लालू राज में जितने काम हुए, सब हमारी देन…CM नीतीश कुमार

jharkhandtimes

All the work done during Lalu Raj is our contribution...CM Nitish Kumar
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर भरे मंच से RJD पर तंज कसा। उन्होंने अपने सहयोगी लालू प्रसाद यादव के शासन काल पर एक बार हमला बोला है। नीतीश ने लालू राज की तुलना करते हुए कहा कि अब तक जितना भी काम हुआ है. सब मैंने किया है। वर्ष 2005 से जब से आए हैं, तब से काम कर रहे हैं। सारा आइडिया मेरा ही है, पहले कुछ नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग के एक कार्यक्रम में गुरुवार को ये बातें कहीं।

वहीं विभाग की ओर से पटना में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की पहली किस्त जारी करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। मंच से संबोधित करते हुए CM ने कहा कि प्रदेश में अभी जो काम हो रहा है, वो उनकी देन है। वर्ष 2005 से जब से उन्होंने सत्ता संभाली है, तब से वे काम कर रहे हैं। यही वजह से है कि उनके काम की अब चर्चा होने लगी है। लोग उन्हें बुलाने लगे हैं।

लालू राज से अपने शासन काल की तुलना करते हुए नीतीश ने कहा कि पहले कुछ नहीं होता था। उन्होंने RJD कोटे से मंत्री समीर महासेठ की ओर भी इशारा किया और कहा कि मेरी बातें सुनिए. और तेजी से काम करिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस तेवर के बाद RJD और JDU में बेचैनी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। बिहार का सियासी पारा गर्मा सकता है। कुछ दिन पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने बिजली विभाग के एक कार्यक्रम में लालू राज की नाकामी बताकर आरजेडी को लपेटा था। उन्होंने कहा था कि 2005 से पहले बिहार में बिजली की व्यवस्था बदहाल थी, मगर उनके आने के बाद अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। वहीं बता दें कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में आरजेडी की सरकार थी और लालू एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री रहे थे।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment