रांची : पीएम नरेंद्र मोदी कल रांची में रोड शो करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखण्ड दौरे में बदलाव हुआ है. 15 नवंबर की बजाय अब पीएम मोदी 14 नवंबर को ही रांची पहुंचेंगे और रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रोड शो भी करेंगे. PM के एक दिन पहले रांची आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय और झारखण्ड मंत्रालय दोनों ही सुरक्षा तैयारियों के साथ-साथ पीएम के रोड शो को सुरक्षित संपन्न करवाने में जुट गया है.
14 को रांची, 15 को खूंटी पहुंचेंगे पीएम मोदी..
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 14 नवंबर की शाम रांची पहुचेंगे. रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोड शो करते हुए वे राजभवन पहुंचेंगे और राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद में वहां से खूंटी जाएंगे. वहीं बता दें कि इससे पूर्व पीएम मोदी का कार्यक्रम सिर्फ खूंटी के लिए ही निर्धारित था.
हाई लेवल मीटिंग..
प्रधानमंत्री मोदी के 14 नवंबर को ही झारखण्ड दौरे पर आने की सूचना मिलने के बाद दीपावली के दिन भी झारखण्ड मंत्रालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में DGP, गृह सचिव, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित कई आला अधिकारियो ने भाग लिया. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची में कितने सुरक्षा बल और अधिकारी तैनात करने हैं, इस पर विचार विमर्श हुआ. बैठक के बाद मुख्य सचिव खुद अधिकारियों के साथ रांची के बिरसा मुंडा चौक पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया.
रांची में तैनात किये जायेंगे 3000 फोर्स..
PM मोदी के रोड शो को लेकर रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी. 14 नवंबर की सुबह से ही रोड के दोनों किनारो के अत्यन्त कट बंद कर दिए जाएंगे. 3000 से ज्यादा जवानों को अलग-अलग विंग से तुरंत रांची में रिपोर्ट करने को कहा गया है. पांच आईपीएस अफसर के साथ-साथ आधा दर्जन के करीब डीएसपी को राजधानी में होने वाले रोड शो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप गई है.
Average Rating