पलामू : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा कब और कैसे हो, इसे लेकर कई पेंच सामने आ रहीं हैं. कांग्रेस ने पलामू और चतरा लोस सीटों पर दावा ठोका है. RJD ने भी इन दोनों सीटों पर दावा ठोका है. वहीं JMM ने पलामू सीट पर दावा किया है. कांग्रेस ने दोनों सीटों पर तैयारी भी शुरू कर दी है, कांग्रेस सर्वे भी करा रही है.
वहीं कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने चतरा लोस सीट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. केएन त्रिपाठी लगातार सक्रिय हैं और चतरा इलाके में कैंप कर रहे हैं. केएन त्रिपाठी ने बताया कि कई लोगों ने उनसे कहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए, इसलिए वह सभी 336 पंचायतों में जाकर जनमत सर्वेक्षण कर रहे हैं और सर्वे भी कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान को कहेंगे कि वह ये सीट जीत रहे हैं. विचार-विमर्श के बाद कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी को चतरा के साथ-साथ पलामू से भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. पलामू में भी पार्टी काफी मजबूत है.
RJD लड़ता रहा है इन दोनों सीटों से चुनाव..
कांग्रेस ने पलामू और चतरा दोनों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का दावा किया है. दोनों सीटों पर राजद चुनाव लड़ता रहा है. राष्ट्रीय जनता दल ने वर्ष 2014 और 2019 में दोनों सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार कांग्रेस दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. और कई कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है. कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी खुद चतरा इलाके में कैंप कर रहे हैं. केएन त्रिपाठी ने चतरा से लोस चुनाव लड़ने की इरादा जताई है. जबकि पलामू की कई राजनीतिक हस्ती कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं.
Average Rating