वेस्ट बैंक : फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया है. अज्ञात हमलावरों ने फिलिस्तीन राष्ट्रपति महमूद अब्बास को जान से मारने की कोशिश की है. हमलावरों ने उनकी गाड़ियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की है. इस जानलेवा हमले में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति बाल-बाल बचे हैं.
फिलिस्तीन राष्ट्रपति ने रविवार को वेस्ट बैंक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ मीटिंग की थी. ब्लिंकन के साथ अपनी मुलाकात में अब्बास ने इजरायल से गाजा पर हमले रोकने के लिए कहा था.
गाजा में इजराइल और हमास युद्ध बीते एक महीने से चल रहा है. मंगलवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के खिलाफ आयोजित हत्या के कोशिश क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर वेस्ट बैंक में ‘संस ऑफ अबु जंदाल’ ने महमूद अब्बास को इजरायल के खिलाफ एक्शन लेने के लिए 24 घंटे का वक़्त दिया गया था. और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.
जब अब्बास ने इजरायल के खिलाफ कोई एक्शन लिया तो डेडलाइन खत्म होते ही मंगलवार को उनके काफिले पर हमला हो गया. झड़प में अब्बास के एक बॉडीगार्ड को गोली मार दी गई. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति पर हुए हमले की जिम्मेदारी अबु जंदाल ने ली है!
Average Rating