तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में चल रहे जंग जीतना जरूरी है। अगर इजरायल इस जंग में पिछड़ता है तो फिर यूरोप को एक बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है। बेंजामिन
नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल इस वक़्त ईरान, हमास और इनके कई सहयोगियों के साथ युद्ध में है। अगर इजरायल को इस जंग में कामयाबी नहीं मिलती है तो फिर मिडिल ईस्ट ईरान के प्रभाव में चला जाएगा। इससे पूरा यूरोपीय महाद्वीप खतरे में आ जाएगा।
इजरायल-हमास युद्ध के बीच, सोमवार को इजरायल की राजधानी तेल अवीव में 80 देशों के राजदूतों को संबोधित करते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश ईरान के नेतृत्व वाले आतंकवाद की धुरी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में लगा हुआ है। नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर इजरायल को इस जंग में कामयाबी नहीं मिलती है तो अगली बारी यूरोप देश होगी।
लड़ाई स्थानीय नहीं वैश्विक..
नेतन्याहू ने कहा, यह स्थानीय लड़ाई नहीं है, यह वैश्विक लड़ाई है। इस समय सबसे बड़ी जरूरत इस धुरी को हराना है। हम उस लड़ाई को गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम हमास को हरा देंगे, हम हमास को खत्म कर देंगे। और इस जंग में हमारी जीत होगी! और हमारा मानना है कि सभी सभ्य शक्तियों को इस कोशिश में हमारा समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह लड़ाई आपकी लड़ाई है, और हमारी जीत आपकी जीत है।
बेहतर भविष्य देने का वादा!
नेतन्याहू ने आगे कहा, “वे मध्य पूर्व और दुनिया को अंधकार युग में वापस लाना चाहते हैं। वे शांति की दिशा में किसी भी प्रगति और हमारे अरब पड़ोसियों देशों के साथ हमारी नई शांति संधियों में जो प्रगति हुई है, उसे पटरी से उतारना चाहते हैं लेकिन हम गाजा के लोगों और मध्य पूर्व के पूरे लोगों को एक वास्तविक भविष्य और बेहतर वादा एवं उम्मीद का भविष्य देंगे।
इससे पहले, रविवार को नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल हमास के साथ तब तक किसी भी युद्धविराम पर सहमत नहीं होगा जब तक कि आतंकवादी समूह इजरायली बंधकों को रिहा नहीं कर देता। वहीं बता दें कि पिछले महीने 7 अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1,400 लोगों को मार गिराया था, जबकि 240 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जा चुका है।
Average Rating