रांचीः ओरमांझी में बस हादसा हुआ है. जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. बस रांची से पाकुड़ जा रही थी. ओरमांझी मे बस अचानक से पलट गई., जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा.
कैसे हुआ हादसा..
रांची से पाकुड़ जा रही पप्पू नामक बस ओरमांझी स्थित ब्लॉक चौक के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान पलट गयी. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और ओरमांझी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से निकालना शुरू किया. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए बस के शीशे तोड़ कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे में एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए. घटनास्थल पर जिसकी मौत हुई उसका नाम चुम्मा सोरेन है. वहीं एक घायल यात्री की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई.
ग्रामीणों ने की मदद!
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस के पलटते ही कई यात्री घायल हो गए थे. घायलों की पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन वह किसी भी यात्री को बस से निकालने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. इसी बीच कुछ लोग पास के गांव में दौड़ कर गए और ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर ले आए. इसके बाद ग्रामीणों ने साबल समेत दूसरी चीजों से बस का शीशा तोड़ कर एक-एक कर घायल यात्रियों को बाहर निकालने लगे. इस बीच मौके पर एम्बुलेंस और डॉक्टर भी पहुंच गए, क्योंकि पास में ही अस्पताल था, इसलिए घायलों को वहीं भर्ती करवाया गया. तीन बेहद गंभीर रूप से घायलों को रांची के रिम्स अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई.
Average Rating