छत्तीसगढ़ : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार की जननी और सनातन विरोधी करार दिया है. साथ ही कहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा. बाबूलाल मरांडी ने धमतरी जिला के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. झारखण्ड प्रदेश BJP अध्यक्ष ने नगरी और घुड़ावाल में जनसभाओं को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी, पोषक और संरक्षक है. वह यहीं नहीं रुके. यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार तुष्टिकरण की पॉलिटिक्स कर रही है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी कभी भी भारत माता की जय नहीं बोल सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर तुष्टिकरण की नीति इतनी हावी हो चुकी है कि वे सनातन का विरोध करने लगे हैं. भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं.
विकास को समर्पित पार्टी है BJP
बाबूलाल मरांडी ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि यह पार्टी विकास को समर्पित है. विकास का पर्याय है भाजपा. जब-जब राज्य में BJP की सरकार बनी है, विकास तेजी से हुआ है. भविष्य के लिए योजनाएं बनीं हैं और उसे धरातल पर उतारा गया है. मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार गांव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़ा, महिला सभी के विकास के लिए समर्पित है.
बीजेपी की सत्ता में आने पर तेजी से होगा छत्तीसगढ़ का विकास
झारखण्ड के नेता ने छत्तीसगढ़ में कहा कि गरीबों और किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं केंद्र की मोदी सरकार चला रही है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी की मजबूत सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि जैसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे, सरकार वैसी ही बनेगी. मरांडी ने लोगों से अपील की कि कमल निशान पर बटन दबाकर बीजेपी उम्मीदवार को जीत दिलाएं. अगर केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार रहेगी, तो छत्तीसगढ़ का विकास तेजी से होगा.
Average Rating