JAC Results 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक बोर्ड के 10वीं और 12वीं के साइंस का रिजल्ट मंगलवार को शाम तीन बजे जारी कर दिया जाएगा, जबकि कॉमर्स और आर्ट्स का अगले दिन जारी किया जाएगा। इसे लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जैक बोर्ड अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन का काम निर्धारित समय में पूरा कर लिया गया। तैयारियों के अनुरुप समय पर मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा विभाग के सचिव के. रवि कुमार के शामिल होने की संभावना है।
आठ लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
इस बार मैट्रिक और इंटर में करीब आठ लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें टॉपर छात्र-छात्राओं को जैक के स्थापना दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। पिछली बार रिजल्ट जून में प्रकाशित किया गया था। हम लगातार सेशन को अपडेट करने में लगे हैं।
बीते साल कोविड को लेकर परेशानी जरुर सामने आई थी लेकिन अब हम लगातार बेहतर कर रहे हैं और सेशन को पटरी पर ला चुके हैं। हमारे छात्रों को अन्य संस्थानों में नामांकन में भी कोई परेशानी नहीं आ रही है।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट का बटन दबा दें.
जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जायेगा
विद्यार्थी चाहें, तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Average Rating