Crime In Delhi: दिल्ली के बदरपुर में गुरुवार को 12 साल के बच्चे की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चे ने अपनी क्लास में पढ़ने वाले 2 दोस्तों को स्कूल में सिगरेट पीते हुए देख लिया था.
उसने दोस्तों से कहा कि वह इसकी शिकायत टीचर से कर देगा। इसी के चलते दोनों उसे बहाने से सुनसान जगह पर ले गए। फिर उसे इतना पीटा की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को बताया गुरुवार को 8:30 बजे एक पीसीआर कॉल आया था कि खाटूश्याम पार्क के पास नाले में लाश मिली है। जब वहां पहुंचे तो देखा कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक बच्चे की बॉडी थी. उसके पास बैग भी पड़ा हुआ था. जांच में पता चला कि बच्चे का नाम सौरभ है। वह 8वीं क्लास में पढ़ता था. जहां बच्चे का शव मिला वहां पर कुछ पत्थर भी मिले जिन पर खून लगा हुआ था. इन पत्थर से बच्चे के सिर पर मारा गया था। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं.
हालाकिं, सौरभ की मां दर्पण ने मीडिया को बताया कि सौरभ ने गुरुवार दोपहर 2 बजे उनसे स्कूल में आने को कहा था। वह चाहता था कि मैं क्लास टीचर से रिक्वेस्ट करूं की उसे पहले वाले सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को हाल ही में एक नए सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन वह इससे खुश नहीं था. उसके नए सेक्शन के कुछ दोस्त उसे चिढ़ाते थे। मैंने उसकी टीचर से 2 बार रिक्वेस्ट की थी कि वह उसे उसके पिछले सेक्शन में भेज दें, लेकिन टीचर ने मना कर दिया था. मुझे नहीं पता था कि वहां ऐसे बच्चे थे.
उन्होंने कहा कि शाम 7 बजे तक जब बेटा घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। बेटे के दोस्तों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह स्कूल से बाहर निकलते समय दिखा था, लेकिन उनके साथ नहीं आया. फिर उसके टीचर को फोन किया तो उन्होंने कहा कि सभी स्टूडेंट शाम 6:30 बजे के आसपास स्कूल से चले गए. बहुत ढूंढा वह नहीं मिला, आज सुबह हमें इस हालत में मिला. मैं अपने बेटे को इस हालत में नहीं देख सकती। उसे बेरहमी से मारा गया है.
वहीं, सौरभ के परिवार ने न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि वे दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा चाहते हैं. वहीं पुलिस ने कहा कि हत्या करने वाले बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा. दोनों के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Average Rating