China: राजधानी बीजिंग में एक दर्दनाक मामला सामने आय है. यहां एक अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। आग करीब आधे घंटे में बुझाई जा सकी। आग किस कारण से लगी है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. AFP के मुताबिक बचाव के प्रयास 2 घंटे तक जारी रहे, इस दौरान राजधानी शहर के फेंगताई जिले के बीजिंग चांगफेंग अस्पताल से 71 मरीजों को निकाला गया।
आपको बता दें की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में लोगों को बाहरी एयर कंडीशनिंग इकाइयों पर बैठे देखा गया, जबकि अन्य लोगों को रस्सियों को पकड़ कर इमारत से कूदते देखा गया। आग में झुलसे लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने के फौरन बाद शहर के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया।
NEW: Massive fire breaks out in Beijing hospital. Video show patients using bed sheets to try to escape the blaze, multiple fatalities reported. pic.twitter.com/JGlVBnoj1P
— Truthseeker (@Xx17965797N) April 18, 2023
दरअसल, स्थानीय मीडिया ने बताया कि बीजिंग पार्टी के सचिव यिन ली (secretary yin li) ने ‘दुर्घटना के कारणों की शीघ्र पहचान करने और संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराने’ की कसम खाई है. यह स्पष्ट नहीं था कि अस्पताल में आग लगने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों को निकाल लिया गया या नहीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों को आपातकालीन उपचार के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल की अधिकांश इमारत बिना बिजली के दिखाई दी, जबकि इमारत का बाहरी हिस्सा काला और झुलसा हुआ दिखाई दिया।
वहीं, चांगफेंग अस्पताल तियानमेन स्क्वायर के करीब बीजिंग के पश्चिमी शहरी क्षेत्र में स्थित है। जबकि चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने की एक अन्य घटना में 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई।
Average Rating