JPSC 2023: झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब इन अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, JPSC ने झारखंड के अभ्यर्खियों के लिए 836 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। बता दें कि जेपीएससी ने नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए वैकेंसी निकाली है.
दरअसल, जेपीएससी ऑफिशियल साइट में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 65 पद बैकलॉग के हैं और 771 पद रेग्यूलर वैकेंसी के तहत निकले हैं. इन दोनों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी अलग-अलग है। बताते चलें कि बैकलॉग भर्तियों के लिए 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं और रेग्यूलर भर्तियों के लिए 2 मई 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है।
आपको बता दें की आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए, आवेदक के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमडी, एमएस या डीएनबी की डिग्री होना अनिवार्य है व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त होने होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
हालाकिं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 25 वर्ष है. जबकि बैकलॉग वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष और रेग्यूलर वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
वहीं, इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए अनारक्षित, BC, EBC, EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST वर्ग के कैंडिडेट्स जो झारखंड राज्य के हैं, उन्हें आवेदन के लिए 150 रुपये देने होंगे. अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो JPSC के ऑफिशल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर लॉगिन व अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Average Rating