Jharkhand News: झारखंड के लोगों के लिए यह खबर काफी चिंताजनक है. राज्य में कोरोना महामारी की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। आंकड़ों की माने तो गुरुवार को 11 नए केस मिले और इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही कोविशील्ड, कोवैक्सीन और कोर्बिवैक्स टीका की उपलब्धता खत्म हो गई है.
दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. निदेशक ने अधिकारियों को कुछ ऐसी रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके, लोगों का टीकाकरण सही से हो, जांच कराने में परेशानी न हो।
वहीं, निदेशक ने कहा कि -राज्य में सीवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी इंफेक्शन (सारी) एवं एंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (ILI) की निगरानी सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा किया जाए एवं संभावित मरीज की रैपिड एंटीजन किट से जांच हो. साथ ही सभी आरटीपीसीआर लैब को दुरुस्त कराने एवं जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सभी पाजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के भी निर्देश दिए हैं.
Average Rating