Crime In Jharkhand: गुमला जिला से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बहु ने सास को लाठी से इतना पीटा की उनकी मौत हो गई. वजह घरेलू कलह था. मृत महिला की पहचान बिबयानी केरकेट्टा (65 साल) के रूप में हुई है. हत्यारोपी बहू ओडिल केरकेट्टा को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मामला झारखंड के गुमला जिला स्थित चैनपुर पानाक्षेत्र अंतर्गत दतरा गांव की है. दंतरा गांव में बहू ओडिल केरकेट्टा और सास बिबपानी केरकेट्टा के बीच गुरुवार शाम किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद, झड़प में तब्दील हो गया और ओडिला ने बिबयानी की लाठी से पिटाई कर दी पिटाई के दौरान गंभीर चोट लगने से बिबयानी की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने बताया कि ओडिल और बिबयानी के बीच अक्सर विवाद होता था. सास-बहू में रोज कलह होती थी। गुरुवार की देर शाम झगड़ा बढ़ गया। इसी दौरान बहू ओडिल ने लाठी-डंडों से सास बिबयानी की पिटाई कर दी पिटाई के दौरान गंभीर चोट लगने से बिबयानी की मौत हो गई. पुलिस ने ओडिल को हिरासत में लिया है.
Average Rating